अभाविप की खूंटी नगर इकाई का पुनर्गठन, मुदित बने नगर अध्यक्ष
खूंटी, 9 जनवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खूंटी नगर इकाई का मंगलवार को पुनर्गठन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला संयोजक कमलेश महतो ने कहा कि देश के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कार्य केवल शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि समाज की सेवा करना भी है।
जिला प्रमुख डॉ चंद्रकिशोर भगत ने कहा कि सभी छात्रों को अपने जीवन में विद्यार्थी परिषद का सदस्य जरूर बनना चाहिए। परिषद शिक्षा के साथ ही अनुशासन और चरित्र निर्माण का कार्य करती है। मौके पर विद्यार्थी परिषद की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया।
इसमें नगर अध्यक्ष डॉ मुदित झा, नगर उपाध्यक्ष डॉ उज्ज्वल मिश्रा, नगर मंत्री राहुल महतो, नगर सह मंत्री माया कुमारी, अरुण महतो, रविशंकर साहू, कोषाध्यक्ष विवेक कुमार, सह कोषाध्यक्ष निखिल कुमार, कार्यालय मंत्री धर्मेंद्र साहू, सह कार्यालय मंत्री सोनू राम, सोशल मीडिया प्रभारी नितेश कुमार, सह प्रभारी निखिल कुमार शर्मा, कला मंच संयोजक अमन सिंह, सह संयोजक आशुतोष कुमार राम, खेल संयोजक सुमित मुंडा, सह संयोजक सुमित गोप, एसएफडी प्रमुख, रमेश महतो सह प्रमुख अमित कुमार एसएफएस प्रमुख, सुमित कुमार, सह प्रमुख राहुल ठाकुर का चयन किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।