खूंटी में चला घर-घर मतदाता जागरुकता अभियान
खूंटी, 6 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत बीएलओ द्वारा बुधवार घर-घर जागरुकता अभियान चलाया गया। स्वीप के तहत पीडीएस दुकानों में मतदाता प्रतिज्ञा समेत अन्य गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। जिला प्रशासन द्वारा बताया गया कि मतदाताओं को मतदान के लिए वो दें और दूसरों को भी प्रेरित करे। 1950 वोटर हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सभी छात्राओं को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो। प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।