दो साल से फरार एनडीपीएस एक्ट के तीन आरोपित गिरफ्तार
पलामू, 31 अक्टूबर (हि.स.)। तरहसी थाना पुलिस ने लगभग दो साल से फरार चल रहे एनडीपीएस एक्ट के तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों में अरुण यादव , हरकेश यादव , गुड्डू उर्फ रामजीत सिंह शामिल हैं। तीनों गोइंदी के निवासी हैं। मंगलवार को सभी को जेल भेज दिया गया।
तरहसी पुलिस ने बताया कि ये लोग फॉरेस्ट की दो एकड़ जमीन पर अवैध रूप से पोस्ता की खेती वर्ष 2021 में की थी। कुल सात लोगों ने मिलकर खुद से खेती की थी। मामला सामने आने पर कांड संख्या 11/2021 दिनांक 02.02.2021 धारा 8बी/18 एनडीपीएस एक्ट एवं 33 वन अधिनियम के तहत सात लोगों के खिलाफ थाना में मामला को दर्ज कराया गया था। गुप्त सूचना के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। चार इस मामले में अभी भी फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।