दो मोटरसाइकिलों के बीच सीधी टक्कर, अधेड़ की मौत,सीआरपी समेत दो जख्मी

दो मोटरसाइकिलों के बीच सीधी टक्कर, अधेड़ की मौत,सीआरपी समेत दो जख्मी
दो मोटरसाइकिलों के बीच सीधी टक्कर, अधेड़ की मौत,सीआरपी समेत दो जख्मी


पलामू, 21 नवंबर (हि.स.)। जिला मुख्यालय मेदिनीनगर से सटे चैनपुर थाना क्षेत्र के बुढीबीर पंचायत के इटको पहाड़ के समीप मंगलवार दोपहर में दो मोटरसाइकिलों के बीच सीधी टक्कर हो गई। इस घटना में चैनपुर के हरीनामांड़ गांव निवासी वीरेंद्र तिवारी (52) की मौत हो गई है। जबकि उसी गांव के निवासी और शिक्षा विभाग में सीआरपी चक्रधारी दुबे तथा सुकरी गांव के छोटू चंद्रवंशी जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को इलाज के लिए मेदिनीनगर एमएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है।

बताया गया कि मंगलवार दोपहर में दो मोटरसाइकिलों के बीच सीधी टक्कर हो गई। तीनों लोगों को चैनपुर थाना पुलिस एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से मेदिनीनगर एमएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां मौजूद डॉक्टर ने वीरेंद्र तिवारी को मृत घोषित कर दिया। मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि घायल चक्रधारी दुबे हरिनामांड़ संकुल में सीआरपी के पद कार्यरत हैं, जबकि छोटू चन्द्रवंशी हरिनामांड़ गांव में ननिहाल में रहता है। छोटू चंद्रवंशी गरदा बहन के यहां छठ व्रत का प्रसाद पहुंचा कर वापस हरीनामांड़ गांव लौट रहा था, जबकि बीरेन्द्र तिवारी और चक्रधारी दूबे एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मेदिनीनगर की ओर आ रहे थे।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story