दो हादसों में एक दर्जन जख्मी, एक की मौत
पलामू, 24 अप्रैल (हि.स.)। जिले के छत्तरपुर प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। वहीं एक दर्जन से अधिक लोग घयल हो गए। पहली घटना फोरलेन बाईपास के छत्तरपुर-मड़वा मार्ग के उदयगढ़ मोड़ के पास घटी, जहां तेज गति से डालटनगंज की ओर जा रही एक स्कोर्पियो ने टेम्पो में धक्का मार दिया, जिसमें आधे दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को छत्तरपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां एक गंभीर जख्मी को मेदनीनगर सदर अस्पताल भेज गया है। वही दूसरी घटना छत्तरपुर-जपला मुख्यपथ के गोपलापुर में घटी। जहां दो मोटरसाइकलों में टक्कर हो गयी, जिसमें एक युवक की मौत हो गयी।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों विपरीत दिशा से वापस लौट रहे थे। इसी बीच गोपलापुर के पास सामने भिड़ गए, जिसमें छोटू यादव डुमरिया की मौत घटनास्थल पर ही हो गया। वही धर्मेंद्र विश्वकर्मा (22 ) , सुगन्धि कुमारी (13 ) , अवधेश यादव (22) , सुनैना कुवर (60 )बगैया गम्भीर रूप से जख्मी हो गए।
वही दूसरी घटना में तेतरी देवी तुड़वा, अनिल राम रूद्व, काजल कुमार रूद्व, आरती देवी छिछोङी, वरणी देवी (20 ) चिरु, अशोक कुमार चिरु, प्रकाश राम, विशेश्वर राम, सुमन कुमारी, रूपेश कुमार गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद मेदिनीनगर अस्पताल भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।