ऑपरेशन सिंदूर की प्रचंड सफलता से विचलित इंडी गठबंधन के नेता अब फेक न्यूज़ पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं : प्रतुल

WhatsApp Channel Join Now
ऑपरेशन सिंदूर की प्रचंड सफलता से विचलित इंडी गठबंधन के नेता अब फेक न्यूज़ पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं : प्रतुल


रांची 30 मई (हि.स.)। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने इसबात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि इंडी गठबंधन के नेताओं की हताशा, निराशा की स्थिति हो गई है। उन्होंने कहा कि वह फेक न्यूज़ पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं ।

प्रतुल ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा दोनों ये कह रही है कि भारतीय जनता पार्टी सिंदूर यात्रा निकालने वाली है ।जबकि यह पूर्णत फेक न्यूज़ है। प्रतुल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के पराक्रम का पूरे विश्व ने लोहा माना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व में सैन्य बलों ने दुश्मन के घर के भीतर घुसकर आतंकी ठिकानों पर हमला किया। पूरे विश्व में भारत की प्रशंसा हो रही है और यह मान लिया गया है कि आतंकवादी घटनाओं के खिलाफ भारत का यही न्यू नॉर्मल रिएक्शन रहेगा।

प्रतुल ने कहा लेकिन ऑपरेशन सिंदूर की प्रचंड सफलता से बदहवास होकर गठबंधन के नेता अब फेक न्यूज़ पर भी अपनी प्रतिक्रिया देने लगे हैं। प्रतुल ने कहा पहले पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा सिंदूर यात्रा निकालने जा रही है ।अब तो झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस भी फेक न्यूज पर प्रेस कांफ्रेंस करने लगा है।

प्रतुल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तानियों और आतंकियों को इस बात का करारा जवाब था कि धर्म पूछ कर सिंदूर उजाड़ने वालों का क्या हश्र होता है। प्रतुल ने कहा पूरे देश की 140 करोड़ जनता ने एक स्वर में इस ऑपरेशन के समय सरकार के साथ खड़े होकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।लेकिन यह तो राजनीति की गिरावट की हद हो गई कि अब फेक न्यूज़ पर राष्ट्रीय दल और क्षेत्रीय दल के प्रतिनिधि प्रेस कांफ्रेंस करके अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

Share this story