जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन

WhatsApp Channel Join Now
जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन


जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन


जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन


रामगढ़, 6 दिसंबर (हि.स.)। सांसद खेल महोत्सव 2025 के तहत रामगढ़ के सिद्धू-कान्हू मैदान में आयोजित जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन शनिवार को किया गया। विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ों खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता ने भाग लिया। यह आयोजन सांसद मनीष जायसवाल के सौजन्य से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल थे। जिला खेल पदाधिकारी संजीव कुमार, कैंट मंडल सांसद प्रतिनिधि अनमोल सिंह, हजारीबाग जिला आर्चरी एसोसिएशन के सचिव मनोज कुमार, सांसद सेवा केंद्र से रूपम ओझा भी महोत्सव में उपस्थित थे।

राजीव जायसवाल ने कहा कि खेल केवल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और सकारात्मक ऊर्जा का आधार है। सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजन युवाओं को बड़ा मंच देते हैं और प्रतिभाओं को निखारने का अवसर प्रदान करते हैं।

प्रतियोगिता में घाटो की टीम ने बेहतर प्रदर्शन कर खिताब पर कब्जा जमा लिया। जबकि मांडू की टीम उपविजेता रही। इधर, खिलाड़ियों के व्यक्तिगत परिणाम में 20 मीटर श्रेणी में प्रथम स्थान प्राचिया कुमारी ओरमांझी, द्वितीय स्थान सन्नी कुमारी मांडू, तृतीय स्थान साक्षी कुमारी वेस्ट बोकारो सफल हुए। प्रतियोगिता में मांडू, पतरातू, वेस्ट बोकारो, ओरमांझी सहित विभिन्न क्षेत्रों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। विजेताओं को अगले चरण की प्रतियोगिताओं के लिए चयनित किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

Share this story