जिला निर्वाची पदाधिकारी ने किया वज्रगृह और डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण

जिला निर्वाची पदाधिकारी ने किया वज्रगृह और डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
जिला निर्वाची पदाधिकारी ने किया वज्रगृह और डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण


खूंटी, 27 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने शनिवार को वज्रगृह, डिस्पैच एवं चुनाव के लिए चिह्नित स्थलों में चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने क्रमवार डिस्पैच सेंटर के लिए जानकारी प्राप्त की। साथ ही लोयला कॉलेज एवं बिरसा कॉलेज में प्रशिक्षण के लिए चयनित कमरों का निरीक्षण यिा और अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वहां बूथवार मार्किंग, रौशनी, सीसीटीवी, सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, पार्किंग, सिटिंग अरेंजमेंट, साफ-सफाई, अग्नि सुरक्षा समेत अन्य बिंदुओं का जायजा लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों से चर्चा की। पोलिंग पार्टी, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस ऑफिसर के बैठने और मेडिकल टीम के लिए स्थान चिह्नित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story