सभी छात्र-छात्राओं को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलायें: जिला शिक्षा अधीक्षक
खूंटी, 1 नवंबर (हि.स.)। उपायुक्त के निर्देश पर सभी सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक और अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, झारखंड शिक्षा परियोजना ने बुधवार को आदर्श विद्यालय सभागार में सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ पोशाक, ई-कल्याण, नव भारत साक्षरता कार्यक्रम जैसे कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।
विद्यालयवार नामांकन के विरुद्ध अब तक डीबीटी के लिए उपलब्ध कराये गये आंकड़ों की समीक्षा की गई और निर्देशित किया गया कि शेष सभी बच्चों का खाता अथवा उनके खाता उपलब्ध नहीं रहने की स्थिति में उनके माता-पिता की खाता विवरणी तीन नवंबर तक प्रखण्ड कार्यालय को उपलब्ध करायें, ताकि शत प्रतिशत बच्चे योजना से लाभान्वित हो सकें।
खूंटी प्रखण्ड के 30 विद्यालयों द्वारा ई-कल्याण पोर्टल पर एक भी छात्र का पंजीकरण नहीं किया गया है। निर्देशित किया गया पांच नवंबर ततक तक सभी विद्यालयों द्वारा लाभार्थी का पंजीयन ई-कल्याण पोर्टल पर कराना सुनिश्चित करेंगे। उपस्थित सभी शिक्षकों को अवगत कराया गया कि उनके द्वारा विगत माह में निरक्षरों एवं स्वयसेवकों के सर्वे के आधार पर चयन किया गया है। प्रखण्ड में चयनित स्वयंसेवकों द्वारा साक्षरता केंद्र संचालित करने का निर्देश जिला शिक्षा अधीक्षक प्रवीण कुमार ने दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।