तोरपा में दिव्यांग बच्चों के बीच किया गया सहायक उपकरणों का वितरण

तोरपा में दिव्यांग बच्चों के बीच किया गया सहायक उपकरणों का वितरण
WhatsApp Channel Join Now
तोरपा में दिव्यांग बच्चों के बीच किया गया सहायक उपकरणों का वितरण


खूंटी, 10 जून (हि.स.)। झारखंड शिक्षा परियोजना खूंटी द्वारा एलिमको भुवनेश्वर तथा रेफरल अस्पताल तोरपा के सहयोग से समगत शिक्षा कार्यक्रम के तहत सोमवार को तोरपा में दिव्यांग बच्चों की दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया। जांचोपरांत दिव्यांग बच्चों कों जरूरत के हिसाब से सहायक उपकारण देने के लिएु चिह्नित किया गया। इस अवसर पर पूर्व से चिह्नित दिव्यांग बच्चों के बीच सहायक उपकरण का वितरण भी किया गया। उन्हें व्हील चेयर, कैलीपर, श्रवण यंत्र आदि दिये गये।

शिविर में 77 बच्चों की जांच की गयी। एलिमको भुवनेश्वर के डॉ बाबूलाल मिश्रा, डॉ राजेश कुमार, आनंद सिंह द्वारा बच्चों की जांच की गयी। जिला शिक्षा अधीक्षक अरूपा पॉल ने शिविर में पहुंच कर कार्यक्रम निरीक्षण किया। शिविर के सफल संचालन में बीपीओ नरेंद्र कुमार, ग्रेस हंस, बेरोनिका फ्रांसिस गुड़िया, रजनी तिर्की, सदाब खान, अजित कुमार, संजय मुंडू, मिथिलेश कुमार, किस्टो साहू ने योगदान दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story