तोरपा में 20 किसानों के बीच मूंगफली बीज का किया गया वितरण
खूंटी, 28 जून (हि.स.)। जिले में तेलहन फसलों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा संचालित खाद्य एवं पोषण सुरक्षा (तेलहन) योजना के तहत शुक्रवार को बीज वितरण का कार्य तोरपा प्रखंड में प्रारंभ हुआ। तोरपा के प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख संतोष कुमार एवं अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति में शुक्रवार को 20 किसानों के बीच मूंगफली का बीज वितरित किये गये।
सहायक तकनीकी प्रबंधक खूंटी अंजना सुरीन ने बताया कि तोरपा प्रखंड के 20 किसानों के बीच खाद्य एवं पोषण सुरक्षा (तेलहन) योजना के तहत प्रमाणित मूंगफली बीज प्रभेद जीआईआरआईएनएआर-4-एनएससी का वितरण ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी के माध्यम से किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।