आदिवासी बहुल गुटुहातू गांव में किया गया पूजित अक्षत का वितरण

आदिवासी बहुल गुटुहातू गांव में किया गया पूजित अक्षत का वितरण
WhatsApp Channel Join Now
आदिवासी बहुल गुटुहातू गांव में किया गया पूजित अक्षत का वितरण


खूंटी, 11 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी में आगामी 22 जनवरी को होनेवाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे तोरपा प्रखंड में उत्सव का हाल है। घर-घर अयोया से आये पवित्र रक्षक का वितरण कर लोगों को इस ऐतिहासिक समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया जा रहा है।

इसी कड़ी में गुरुवार को तोरपा प्रखंड की फटका पंचायत के जनजातीय बहुल गुटुहातू गांव में अक्षत वितरण किया गया। अक्षत पाकर ग्रामीण काफी खुश नजर आए। मौके पर सबिता देवी, सुकरमणि देवी, प्रियंका कुमारी, पैरो देवी, काजल कुमारी आदि ने ग्रामीणों के बीच पवित्र अक्षत का वितरण किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story