दिशा की बैठक में विकास योजनाओं की हुई समीक्षा, सांसद ने दिए कई निर्देश

दिशा की बैठक में विकास योजनाओं की हुई समीक्षा, सांसद ने दिए कई निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
दिशा की बैठक में विकास योजनाओं की हुई समीक्षा, सांसद ने दिए कई निर्देश


पलामू, 28 दिसंबर (हि.स.)। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में पलामू सांसद विष्णु दयाल राम की अध्यक्षता में हुई। बैठक में योजनाओं की समीक्षा की गयी। पिछली बैठक में लिए गये निर्णयों एवं अनुपालन के विषय पर भी चर्चा की गयी। सांसद ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता को योजनाओं में कार्य में तेज़ी लाने के लिए निर्देशित किया।

डीसी ने कार्यपालक अभियंता को पाटन के किशुनपुर में अवस्थित जलापूर्ति योजना में टूटी-फूटी पाइप को अविलंब बदलने हेतु निर्देशित किया। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने जिले में विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की वस्तुस्थिति से अध्यक्ष को अवगत कराया। इस पर अध्यक्ष ने लक्ष्य आधारित कार्यों को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिये।

डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया ने अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सलतुआ से करसो भाया मतौली पथ में अवस्थित गड्ढे भरने का मामला उठाया। इसी तरह लेस्लीगंज के मुख्य बाजार में मध्य विद्यालय के मुख्य गेट के समीप अतिक्रमण को 1 सप्ताह के भीतर हटाने का निर्देश सदर एसडीओ को दिया गया।

सांसद ने बिजली विभाग को उपभोक्ताओं के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही। बिना वजह या बगैर कोई ठोस कारण के प्राथमिकी दर्ज कराने से बचने की बात कही। विधायक ने बिजली विभाग से जुड़े कई मामले उठाये। बैठक में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्यरत कर्मियों के संबंध में भी चर्चा हुई।

पांकी प्रमुख ने पांकी में 108 एम्बुलेंस का वाहन द्वारा कार्य नहीं होने का मामला उठाया गया। इसपर डीसी ने सीएस को प्रत्येक ब्लॉक में 108 एम्बुलेंस की सेवा बहाल रहे, इसे सुनिश्चित करने की बात कही। बैठक में नल-जल योजना में विभिन्न तरह के गड़बड़ियों को दुरुस्त करने पर बल दिया गया।

पीवीटीजी परिवारों की ओर से राशन वितरण में किसी तरह का कोई शिकायत ना आये इसे लेकर सांसद ने डीएसओ को निर्देशित किया। उपायुक्त ने सभी संबंधित तकनीकी पदाधिकारयों से कहा कि योजनाओं के कार्यान्वयन में अनावश्यक बिलंब से संबंधित लोगों को परेशानी होती है साथ ही योजना की लागत में वृद्धि होती है अतएव समयबद्धता एवं योजनाओं की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story