अधिकारियों ने ली मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी

WhatsApp Channel Join Now
अधिकारियों ने ली मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी


खूंटी, 1 नवंबर (हि.स.)। मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बुधवार को खूंटी प्रखंड कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित सभी बीएलओ और सुपरवाइजर उपस्थित थे।

बैठक के दौरान निर्वाचन कार्यों से संबंधित चर्चा की गई। इस दौरान बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी अधिकारियों ने ली। साथ ही निर्देश दिए गए कि सक्रियता के साथ कार्य करें और उचित पर्यवेक्षण सुनिश्चित करायें। मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत 27 अक्टूबर से नौ दिसंबर 2023 तक मतदाता सूची में अपना निबंधन, सुधार एवं पुनरीक्षण अवश्य करवाएं। सभी पात्र नागरिक, जो एक अक्टूबर 2024 को या पहले 18 वर्ष के हो जायेंगे, फॉर्म 6 भरकर मतदाता सूची में पंजीकरण करायें।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story