ग्रामों में एफआरसी का गठन कर पुराने दावों का निष्पादन करें: लोकेश मिश्रा

ग्रामों में एफआरसी का गठन कर पुराने दावों का निष्पादन करें: लोकेश मिश्रा
WhatsApp Channel Join Now
ग्रामों में एफआरसी का गठन कर पुराने दावों का निष्पादन करें: लोकेश मिश्रा


खूंटी, 26 जून (हि.स.)। उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभागार में वन पट्टा वितरण और राजस्व संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में वन पट्टा वितरण, ऑनलाइन दाखिल खारिज के मामले, सक्सेशन, म्यूटेशन, भू-हस्तांरण सहित अन्य विषयों पर बिंदुवार समीक्षा की गई। बैठक में परियोजना निदेशक आइटीडीए आलोक शिकारी कच्छप, एसी, एसडीओ, डीसीएलआर एवं सभी अंचलाधिकारी शामिल थे।

उपायुक्त ने वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत सभी ग्रामों में एफआरसी का गठन कर पुराने दावों का निष्पादन सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि सीएफआर के तहत पांच-पांच दावों का सृजन कर अपने स्तर से समीक्षा के बाद मामले का निष्पादन करें। उन्होंने निर्देशित किया कि सीएफआर पर विशेष घ्यान दिया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मामलों के त्वरित निष्पादन के लिए संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। म्यूटेशन से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए सभी अंचल अधिकारियों को निष्पादन योग्य मामलों का तय समय सीमा में निपटारा करने का निर्देश दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story