हजारीबाग में स्वीप के माध्यम से मतदाता जागरुकता चलाने पर चर्चा
हजारीबाग, 14 मार्च (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन-2024 के मद्देनजर आज हजारीबाग जिले में संचालित विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों, चेंबर ऑफ कामर्स के सदस्यों तथा विभिन्न महाविद्यालयों के कैंपस एंबेसडर के साथ समाहरणालय सभागार में वरीय नोडल अधिकारी सुलोचना मीणा की अध्यक्षता में निर्वाचन में सहभागिता से संबंधित बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में एनटीपीसी, एनएमडीसी, सीसीएल, अडानी व नगर निगम क्षेत्र में चैंबर ऑफ कॉमर्स अंतर्गत संचालित विभिन्न मॉल व अन्य प्रतिष्ठानों के संचालक सहित कॉलेजों के कैंपस एंबेसडर शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उप निर्वाचन अधिकारी मां देव प्रिया, नोडल पदाधिकारी स्वीप रोहित कुमार भी मुख्य रूप से शामिल रहे।
बैठक में उपस्थित सभी कंपनियों व विभिन्न प्रतिष्ठानों के मालिकों, कैंपस एंबेसडर को निर्वाचन जागरुकता अभियान में सहयोग करने तथा अपने स्तर से अन्य लोगों को जागरूक करने संबंधी विषयों पर चर्चा हुई। सभी के बीच स्वीप गतिविधियों को शामिल करने की कार्ययोजना पर विस्तृत-विमर्श किए गए। सभी पदाधिकारियों एवं कैम्पस एम्बेसडर को वरीय स्वीप नोडल पदाधिकारी ने लोकसभा आम निर्वाचन के मद्देनजर युवा व शहरी मतदाताओं के निबंधन एवं उनकी सहभागिता सुनिश्चित कराने में सहयोग करने की बात कही।
बैठक के दौरान बताया गया कि मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम होने तथा एपिक कार्ड नहीं होने की स्थिति पर पर अन्य पहचान पत्र यथा-आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाईलेंस, सरकारी कार्यालय द्वारा जारी किये गये पहचान पत्र इत्यादि के आधार पर मतदान किया जा सकता है के विषय पर विस्तार से जानकारी दी गईं।
हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल
/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।