झामुमो के धरने को सफल बनाने पर चर्चा

WhatsApp Channel Join Now
झामुमो के धरने को सफल बनाने पर चर्चा


रांची, 7 मई (हि.स.)।

रांची के मोरहाबादी स्थित राजकीय अतिथिशाला में झारखंड मुक्ति मोर्चा झामुमो रांची जिला संयोजक प्रमुख मुश्ताक आलम की अध्यक्षता में बैठक हुई। बुधवार को हुई बैठक में नौ मई को जिला मुख्यालय में होनेवाले एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन को लेकर चर्चा हुई।

पार्टी की ओर से यह कार्यक्रम सरना धर्म कोड को शामिल किए बिना जातिगत जनगणना कराए जाने के विरोध में आयोजित किया जा रहा है। इसे लेकर पार्टी राज्यर के सभी जिला मुख्यालयों मे धरना प्रदर्शन करेगी।

बैठक में धरना प्रदर्शन की तैयारियों के बारे में चर्चा हुई।

बैठक में मौजूद पार्टी नेताओं ने कार्यक्रम को लेकर कई सुझाव भी दिए। इसपर विचार-विमर्श कर सहमति बनाते हुए धरना प्रदर्शन को सफल बनाने का संकल्प लिया गया।

बैठक में केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ महुआ माजी, केंद्रीय प्रवक्ता मनोज कुमार पांडेय, तमाड के विधायक विकास सिंह मुंडा, केंद्रीय सदस्य अश्विनी शर्मा, डॉ हेमलाल मेहता, बीरू तिर्की, जयवंत तिग्गा, नयनतारा उरांव, झब्बूलाल महतो, सोनू मुंडा सहित अन्य पार्टी के वरीय नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story