चेंबर उप समिति की बैठक में संविधान में संशोधन पर चर्चा

WhatsApp Channel Join Now
चेंबर उप समिति की बैठक में संविधान में संशोधन पर चर्चा


रांची, 18 अप्रैल (हि.स.)।

चेंबर को और अधिक सशक्त बनाने और इसकी पहुंच जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक बढ़ाने के उद्देश्य से फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज अपने संविधान में संशोधन करेगा। सदस्यों की ओर से प्राप्त सुझाव पर चर्चा करते हुए पूर्व अध्यक्ष ललित केडिया और पवन शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को चैंबर भवन में संविधान कमिटी की बैठक हुई।

बैठक में सहमति बनी कि चेंबर की 28 अप्रैल को होनेवाली कार्यसमिति की बैठक में सदस्यों के सुझावों पर चर्चा कर, ईओजीएम की तिथि तय की जाएगी। ईओजीएम के माध्यम से संविधान संशोधन को सदस्यों की सहमति से अंतिम रूप दिया जायेगा।

संविधान संशोधन में मुख्यतः कार्यकारिणी समिति, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष का चुनाव राज्य के प्रत्येक प्रमंडलों में कराने, क्षेत्रीय प्रमंडलों को सशक्त करने के लिए नियमित अंतराल पर क्षेत्रीय अधिवेशन की अनिवार्यता के अलावा चेंबर को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने पर बल दिया जाएगा। मौके पर चेंबर के पूर्व अध्यक्ष और संविधान कमिटी के चेयरमेन ललित केडिया और पवन शर्मा ने कहा कि बदलती परिस्थितियों और आवश्यकता के अनुसार चेंबर के संविधान में पूर्व में भी संशोधन हुए हैं।

उन्होंने कहा‍ कि वर्तमान में ऐसी जरूरतें हैं, जिसे चेंबर के सदस्य महसूस कर रहे हैं। चेंबर सदस्यों की भावना के अनुरूप पुनः इस दिशा में पहल करेगा।

बैठक में चेंबर उपाध्यक्ष राहुल साबू, ज्योति कुमारी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य डॉ अभिषेक रामाधीन उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story