पुल की मरम्मती को लेकर दिलीप ने सचिव को लिखा पत्र

WhatsApp Channel Join Now
पुल की मरम्मती को लेकर दिलीप ने सचिव को लिखा पत्र


रांची, 6 जुलाई (हि.स.)। खूंटी-सिमडेगा पथ पर बनई नदी की पुल के विगत दिनों टूटकर धंसने के बाद आमजनों की परेशानियों को देखते हुए सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप मिश्रा ने आवाज उठाई।

उन्होंने पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर तत्काल डायवर्जन बनाने की मांग की है। हटिया पहुंचे दिलीप मिश्रा ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पत्र में उन्होंने कहा है कि पुल धंसने के बावजूद अब तक मरम्मत या वैकल्पिक रास्ता नहीं बनाया गया है। आमजन, दोपहिया, टेंपो और मालवाहक गाड़ियों को जुरदाग रोड से होकर आना-जाना पड़ रहा है। कई लोग टूटी पुल पर वैकल्पिक सीढ़ी बनाकर आवाजाही करते हैं। इससे पुल पर खतरा और भी बढ़ गया है। सीढ़ी चढ़ने उतरने में भी हादसा होने का भय है।

उन्होंने सचिव से उक्त पुल के टूटने के पीछे बालू माफियाओं का हाथ बताया है।

पत्र में कहा है कि बालू माफियाओं ने पुलों के पास से अवैध खनन कर नींव कमजोर कर दी है। इसकी जांच कर समुचित कार्रवाई करने की आवश्यकता है।

उन्होंने आगामी सावन माह को देखते हुए विभाग से पुल की मरम्मति का आग्रह किया है, ताकि श्रद्धालुओं को अंगराबाड़ी मंदिर पहुंचने में असुविधा न हो। इसके लिए त्वरित कार्रवाई जरूरी बताया। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि कागजी खानापूर्ति छोड़, जमीनी स्तर पर डायवर्सन तैयार कर आवागमन बहाल किया जाए। ताकि स्थानीय लोगों में नाराजगी नहीं बढ़े।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story