दहेज में नहीं दिए 50 हजार, बेटी को जलाया, रिम्स में चल रहा इलाज

WhatsApp Channel Join Now
दहेज में नहीं दिए 50 हजार, बेटी को जलाया, रिम्स में चल रहा इलाज


रामगढ़, 16 सितंबर (हि.स.)। दहेज की खातिर कई बेटियों की जान अब तक जा चुकी है। रामगढ़ थाना क्षेत्र के अरगड्डा इलाके में दहेज में 50 हजार नहीं देने पर बेटी को जलाकर मारने की कोशिश की गई। इस वारदात में पीड़िता 26 वर्षीया ममता देवी काफी गंभीर रूप से जल गई है। उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है। इस मामले में पीड़िता के पिता बसंत राम ने सोमवार को रामगढ़ थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई है।

बसंत राम ने बताया कि ससुराल वालों ने महज 50 हजार के लिए इस वारदात को अंजाम दिया है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की शादी वर्ष 2018 में विनोद राम के साथ हुई थी। शादी के बाद कुछ महीने तो सब कुछ ठीक रहा लेकिन बाद में दहेज की रकम को लेकर ममता देवी को प्रताड़ित किया जाने लगा। इसके बाद ममता को विनोद राम ने मायके, बोकारो लाकर छोड़ दिया। बाद में जब ममता को समझा बूझकर दोबारा भेजा गया, तो ससुराल वाले उसे अक्सर दहेज के लिए प्रताड़ित ही करते रहे। रविवार को दहेज के लिए ही ममता को उसके पति विनोद राम, ससुर सहदेव करमाली, सास पांतो देवी और ननद सुमन देवी ने मिलकर आग में झोंक दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story