कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के समक्ष किया धरना-प्रदर्शन
खूंटी, 1 अप्रैल (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर भाजपा के तानाशाही रवैये के विरुद्ध, आईटी विभाग द्वारा कांग्रेस पार्टी के खाते को फ्रीज करने और अत्याधिक इनकम टैक्स थोपने के विरोध में खूंटी समाहरणालय के समक्ष कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को धरना-प्रदर्शन किया।
मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने कहा कि भाजपा के तानाशाही रवैया को लोकतंत्र में थोपना लोकतंत्र की हत्या है। भारतीय जनता पार्टी से संविधान खतरे में है। दूसरी ओर लोकसभा प्रत्याशी कालीचरण मुंडा ने कहा कि अविलंब कांग्रेस कमेटी के एकाउंट को चालू करे, अन्यथा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।