अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर का हेलीकॉप्टर अब उतरेगा चियांकी हवाई अड्डा पर
पलामू, 18 नवंबर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर 21 नवंबर को मेदिनीनगर में होने वाले लक्ष्मी नारायण महायज्ञ श्रीमद् सह भागवत गीता कथा में कथा प्रवचन करने आ रहे हैं। शनिवार को किए गए संशोधित कार्यक्रम के अनुसार अब वह शिवाजी मैदान के बदले हवाई अड्डा पर हेलीकॉप्टर से उतरेंगे। जिला प्रशासन के अनुरोध पर आयोजकों ने चियांकी हवाई अड्डा पर ही उनको उतारने का निर्णय लिया।
21 नवम्बर को 10 बजे हेलीकॉप्टर से चियांकी हवाई अड्डा के मैदान में देवकीनंदन ठाकुर उतरेंगे, जहां हजारों की संख्या में धर्म प्रेमी उनका स्वागत करते हुए गिरिवर स्कूल स्थित कोयल नदी के तट पर ले जाएंगे। जहां हाउसिंग कॉलोनी यज्ञ स्थल से महिलाएं कलश लेकर गिरिवर स्कूल स्थित कोयल नदी के तट पर पहले से ही पहुंची रहेंगी।
महायज्ञ समिति की एक टीम चियांकी स्थित हवाई अड्डा पर देवकीनंदन ठाकुर का स्वागत के लिए तैयार रहेगा, जबकि दूसरी टीम हाउसिंग कॉलोनी स्थित महिला श्रद्धालुओं की कलश लेकर गिरवर स्कूल स्थित कोयल नदी के तट पर जाने के लिए तैयार रहेगा। देवकीनंदन ठाकुर का भव्य स्वागत किया जाएगा। इस क्रम में चियांकी हवाई अड्डा से कोयल नदी तट तक हजारों की संख्या में दो, चार पहिया वाहन पर सवार धर्म प्रेमी सज्जन उनका स्वागत करेंगे। कलश शोभायात्रा पर हेलीकॉप्टर से शहर में पुष्प वर्षा की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।