देसी कट्टा के साथ तीन गिरफ्तार, भेजा गए जेल
पलामू, 25 अप्रैल (हि.स.)। चैनपुर थाना पुलिस ने एक देसी कट्टा के साथ तीन युवकों को बुधवार को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान सेमरा के खरोह टोला के अख्तर अंसारी, मुमताज अंसारी एवं विजय कुमार के रूप में हुई है। गुरूवार को सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। एसपी रीष्मा रमेशन को मिली गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गयी।
चैनपुर थाना के प्रभारी श्रीराम शर्मा ने गुरूवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सेमरा के खरोह टोला एक बाइक पर सवार तीन अपराधी किसी आपराधिक घटना को अंजाम के फिराक में हैं और घूम रहे हैं। मामले की सूचना वरीय पदाधिकारी को एक टीम गठित कर उक्त जगह पर कार्रवाई की गयी, जहां एक बाइक पर सवार तीन लोगों को देखा गया। तीनों की जांच करने पर एक के पास से एक देसी कट्टा बरामद किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।