नशे के खिलाफ जागरूकता के लिए उपायुक्त ने रवाना किया वाहन

WhatsApp Channel Join Now
नशे के खिलाफ जागरूकता के लिए उपायुक्त ने रवाना किया वाहन


रांची, 10 जून (हि.स.)। नशे के विरुद्ध राज्यव्यापी जागरूकता अभियान के तहत उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर से जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जागरुकता वाहन के जरिए जिले के विभिन्न क्षेत्रों बाजार-हाट, प्रमुख चौक-चौराहों में लोगों को नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया जायेगा।

इस अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों से बात करते हुए उपायुक्त ने कहा कि जिलावासियों को नशे से दूर करने के लिए खुद जागरूक रहते हुए दूसरों को भी जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि 10 से 26 जून तक विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम के तहत कार्यशाला और पर्यटन स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मौके पर उपायुक्त ने समाज के सभी वर्गों से नशामुक्ति के लिए मिलजुल कर कार्य करने की अपील की। ताकि इस समस्या को जड़ से खत्म किया जा सके।

इस दौरान जिला नजारत उप समाहर्ता, सीडीपीओ और जिला समाज कल्याण कार्यालय के कई कर्मी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story