उपायुक्त ने समाहरणालय का किया निरीक्षण, साफ-सफाई का दिया निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
उपायुक्त ने समाहरणालय का किया निरीक्षण, साफ-सफाई का दिया निर्देश


रांची, 1 जुलाई (हि.स.)। उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री ने मंगलवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए में स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय, विशिष्ट अनुभाजन कार्यालय, जिला आपूर्ति कार्यालय, भू-अर्जन कार्यालय और जिला कल्याण कार्यालय, स्थापना कार्यालय, जिला नीलाम पत्र कार्यालय, अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था कार्यालय का निरीक्षण किया।

इस दौरान अपर समाहर्ता रामनारायण सिंह, जिला नजारत उप समाहर्ता डॉ सुदेश कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी उर्वशी पाण्डेय उपस्थित थे।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालयों की कार्यप्रणाली, कर्मचारियों की उपस्थिति, कार्य-निष्पादन की स्थिति और परिसर की साफ-सफाई को देखा और कई जरूरी निर्देश दिया।

मौके पर उपायुक्तफ ने परिसर को स्वच्छ, व्यवस्थित और नागरिकों के लिए सुगम बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किया।

मौके पर उन्होंने सभी कर्मचारियों को समय पर कार्यालय आने और जिला प्रशासन की ओर से दिए गए पहचान पत्र को अनिवार्य रूप से धारण करने का निर्देश दिया। यह कदम कार्यालयी अनुशासन को बढ़ावा देने और प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

जनता की समस्याओं के समाधान का निर्देश

उपायुक्त ने निरीक्षण के दौरान संबंधित पदाधिकारियों को कार्यालयों में कार्यकुशलता बढ़ाने, लंबित कार्यों को जल्द, निपटाने और जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिया।

साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि जिला प्रशासन का मुख्य उद्देश्य आम जनता को बेहतर सेवाएं प्रदान करना है और इसके लिए सभी कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ करना होगा।

उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर में स्वच्छता और व्यवस्था को बनाए रखने के लिए नियमित रूप से निगरानी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कर्मचारियों से कार्यस्थल पर सकारात्मक और सहयोगात्मक वातावरण बनाए रखने का आह्वान किया, ताकि रांची जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली और अधिक प्रभावी और जन-उन्मुख हो सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

Share this story