सरना धर्म सोतोः समिति की बैठक
खूंटी, 14 नवंबर (हि.स.)। सरना धर्म सोतोः समिति के केंद्र डौगड़ा में केंद्र तथा शाखाओं के धर्मगुरु सह शाखा अध्यक्षों की मंगलवार को हुई बैठक में प्रधानमंत्री के उलिहातु आगमन पर चर्चा की गई। बैठक में खुशी जाहिर की गई कि देश के प्रधानमंत्री खूंटी आ रहे हैं। सभी आशान्वित हैं कि इस अवसर प्रकृति पूजक सरना धर्मावलंबियों की चिरपरिचित मांग सरना धर्म कोड की सौगात देकर जाएंगे।
बैठक में धर्मगुरु बगरय मुंडा, धर्मगुरु सोमा कंडीर, धर्मगुरु भैयाराम ओड़ेया, जीतू पाहन, जीतनाथ पाहन, धीरजू मुंडा, सूरज मुंडा, मधु बारला, बिरसा तोपनो, गोपाल बारला, अविनाश हेंबरोम, मंगलसिंह मुंडा, टेपई कच्छप आदि लोग शामिल हुए।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।