मंइयां सम्मान योजना में रिश्वत की मांग बड़ी भारी, वार्ड सदस्य और सीएससी पर हुई कार्रवाई

WhatsApp Channel Join Now
मंइयां सम्मान योजना में रिश्वत की मांग बड़ी भारी, वार्ड सदस्य और सीएससी पर हुई कार्रवाई


आवेदकों से पैसे मांगने वालों पर तत्काल दर्ज हो प्राथमिकी : डीसी

रामगढ़, 8 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना में रिश्वत मांगना वार्ड सदस्य और सीएससी को भारी पड़ गया। रामगढ़ डीसी चंदन कुमार के समक्ष यह शिकायत पहुंची कि आवेदकों से पैसे की मांग की जा रही है। डीसी नेता तत्काल कार्रवाई की। चितरपुर प्रखंड के वार्ड सदस्य और सीएससी पर प्राथमिक दर्ज करने का आदेश डीसी ने गुरुवार को जारी किया है। डीसी ने बताया कि 21 से 50 वर्ष की आयु की महिलाओं को आर्थिक सहायता के रूप में ₹12000 प्रति साल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में आवेदकों से फॉर्म भराया जा रहा है। लाभुकों को योजना से जोड़ने का कार्य जारी है। इसी क्रम में रामगढ़ जिला अंतर्गत चितरपुर प्रखंड के सुकरीगढ़ा पंचायत अंतर्गत लारिकला गांव में योजना का लाभ लेने तथा आवेदन की ऑनलाइन प्रविष्टि को लेकर आवेदक से वार्ड सदस्य तथा सीएससी संचालक द्वारा पैसे की मांग की जा रही थी। इस मामले में संज्ञान लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी चितरपुर ज्ञानमनी एक्का को मामले में प्राथमिक की दर्ज कराते आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

जिला वासियों से की अपील, दलालों से रहें सावधान

उपायुक्त ने सभी जिले वासियों से अपील करते हुए कहा है कि झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह निशुल्क है। इसलिए सभी जिलेवासी योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी तरह की अफवाह में ना पड़े। अगर किसी व्यक्ति द्वारा योजना का लाभ दिलाने को लेकर किसी तरह की कोई राशि की मांग की जाती है तो तत्काल रूप से इसकी शिकायत संबंधित प्रखंड कार्यालय अथवा जिला स्तर पर दें।

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश / शारदा वन्दना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story