(अपडेट) खूंटी बाजार टांड़ से महिला का शव बरामद, पांच साल की बच्ची भी लापता
खूंटी, 25 नवंबर (हि.स.)। खूंटी नगर पंचायत के घनी आबादी वाले इलाके बाजार टांड़ के एक शेड में शनिवार को एक आदिवासी महिला का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई। महिला की हत्या किसी नुकीले हथियार से वार कर किए जाने की आशंका पुलिस ने जताई है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका हे। आशंका है कि किसी नुकीली चीज से उसपर हमला किया गया होगा और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौत हो गई।
बताया जाता है कि महिला के साथ एक पांच साल की एक बेटी भी थी, जो लापता है। हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है और ना ही महिला की पांच साल की बच्ची की कोई जानकारी मिल सकी है। बाजार टांड़ के नागरिकों ने पुलिस को शव होने की जानकारी दी। सूचना मिलत ही पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार और थाना प्रभारी पिंकू कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और प्रारंभिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए खूंटी सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस शव की शिनाख्त में जुट गई है। पुलिस के अनुसार उक्त महिला विगत पांच-छह वर्षों से बाजारटांड़ में ही रहती थी और दुकानों से मांग कर खुद का भरण-पोषण करती थी।
जांच के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित
वहीं इस संबंध में एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक महिला की हत्या हुई है। सूचना पर घटनास्थल पहुंच मामले की प्रारंभिक जांच कर हत्याकांड के उद्भेदन के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित की गई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के कारणों का पता चल सकेगा। लापता बच्ची की खोजबीन के लिए भी टीम बनाई गई है। एसडीपीओ कार्यालय सें महज दो सौ मीटर की दूरी पर बाजार टांड़ इलाके से तीन महीने में दो महिलाओं और एक युवक का शव बरामद होने से लोग इस इलाके को काफी असुरक्षित मान रहे हैं।
तीन महीने में तीन शव बरमाद
गत 12 सितंबर को भी बाजारटांड़ के समीप एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था। बाद में उसकी पहचान अड़की थाना क्षेत्र के उमबुल बाहा के कोचांग गांव निवासी देवकी देवी (35) के रूप में की गई थी। महिला बाजार टांड़ में अपने बच्चों के साथ रहती थी। गत सात अक्टूबर को भी बाजारटांड़ के समीप पुलिया से एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ था, जिसकी शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है। गत 21 अगस्त को भी हुटार बाजार टांड़ में एक वृद्ध महिला की धारदार हथियार से काटकर हत्या र दी गई थी।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।