महिला का संदिग्ध स्थिति में मिला शव, हत्या की आशंका

महिला का संदिग्ध स्थिति में मिला शव, हत्या की आशंका
WhatsApp Channel Join Now
महिला का संदिग्ध स्थिति में मिला शव, हत्या की आशंका


कोडरमा, 13 जून (हि.स.)। कोडरमा थाना क्षेत्र के मेघातरी में बुधवार की शाम शौच के लिए घर से बाहर निकली एक महिला का देर रात गांव के तालाब के किनारे संदिग्धावस्था में शव मिला। उसकी हत्या की आशंका जतायी जा रही है। मृतका की पहचान बाराकुरा निवासी अग्नि देवी (65) पति स्वर्गीय फौदारी राजवंशी के रूप में हुई है। मृतका के परिजनों ने बताया कि बुधवार की शाम करीब 6 बजे महिला घर से बाहर गई थी, जो देर रात तक नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी खोज भी शुरू की तो घर से करीब 300 मीटर की दूरी पर स्थित धनरजय नदी के किनारे उसका शव मिला। घटना की सूचना मिलने पर कोडरमा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया। कोडरमा थाना प्रभारी सुजीत कुमार ने बताया कि महिला के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला के मौत के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी।

हिंदुस्थान समाचार/ संजीव

/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story