छाता नदी जंगल में मिला एक सप्ताह से लापता युवक का शव

छाता नदी जंगल में मिला एक सप्ताह से लापता युवक का शव
WhatsApp Channel Join Now


छाता नदी जंगल में मिला एक सप्ताह से लापता युवक का शव


खूंटी, 2 जनवरी (हि.स.)। पिछले एक सप्ताह से लापता विकास तिर्की नामक युवक का शव मंगलवार को तोरपा थाना क्षेत्र की छाता नदी के किनारे जंगल से बरामद किया गया। शव का पता चलते ही नदी के पास लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई। तोरपा पुलिस शव को मंगलवार की रात तोरपा थाना ले आयी है। बुधवार को पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया जाएगा।

शव मिलने के बाद से स्वजनों में चीख पुकार मच गयी। विकास की बुआ फगुर्नी आइंद ने गत 26 दिसंबर को तोरपा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका भतीजा विकास तिर्की मेरे पास एरमेरे में रहता था। स्कूल के बाद कभी-कभी टेंट हाउस में काम भी करता था। 23 दिसम्बर को अपने दोस्त के साथ शाम पांच बजे के आसपास टाटी में आयोजित क्रिसमस गैदरिंग में जाने की बात कह कर घर से निकला था। उसके बाद वापस नहीं लौटा। स्वजनों का आरोप है कि जिस दोस्त के साथ गैदरिंग पार्टी में विकास गया था, हमें शक है कि उन्हीं दोस्तो ने विकास की हत्या कर जंगल मे फेंक दिया है। इधर, पुलिस दो युवकों को थाने लेकर पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी मनीष कुमार का दावा है कि बहुत जल्द हत्यारों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story