झाड़ी से मिला पांच वर्षीय बच्चे का शव , जांच में जुटी पुलिस

झाड़ी से मिला पांच वर्षीय बच्चे का शव , जांच में जुटी पुलिस
WhatsApp Channel Join Now
झाड़ी से मिला पांच वर्षीय बच्चे का शव , जांच में जुटी पुलिस


झाड़ी से मिला पांच वर्षीय बच्चे का शव , जांच में जुटी पुलिस


दुमका, 5 अप्रैल (हि.स.)। शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सीतासाल गांव में शुक्रवार को खून से लथपथ एक बच्चे का शव मिला। पांच वर्षीय बादल मिर्धा के चाचा सुकुमार मिर्धा ने गुरुवार को थाने में भी यह सूचना दी थी कि उसका भतीजा बादल लापता था।

इस संबंध में परिजनों ने कहा कि बीते गुरुवार शाम से ही बच्चा लापता था। इसके बाद से ही आसपास एवं रिश्तेदार के यहां काफी खोजबीन की जा रही थी। लेकिन पता नहीं चल पाया है। शुक्रवार सुबह उनलोगों को जानकारी मिली कि बच्चे का शव गांव से कुछ दूरी पर झाड़ी में पड़ा हुआ है। उसके सर पर चोट का निशान भी है।

इधर घटना की सूचना मिलते ही शिकारीपाड़ा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी हरिप्रसाद साह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज अज्ञात के विरूद्ध मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नीरज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story