योजनाओं के कार्यान्वयन में कोताही न करें पदाधिकारी: डीडीसी

योजनाओं के कार्यान्वयन में कोताही न करें पदाधिकारी: डीडीसी
WhatsApp Channel Join Now
योजनाओं के कार्यान्वयन में कोताही न करें पदाधिकारी: डीडीसी


खूंटी, 22 जून (हि.स.)। डीआरडीए के सभागार में शनिवार को उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई, जिसमें जेएसएलपीएस खूंटी द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा की गई।

मौके पर उप विकास आयुक्त ने जेएसएलपीएस के डीपीएम सहित अन्य अधिकारियों को कार्य की प्रगति में तेजी लाकर समय पर लक्ष्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जनहित में कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि योजनाओं के कार्यान्वयन में कोताही न करें पदाधिकारी। बैठक में जेएसएलपीएस द्वारा संचालित वन धन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, फुलो झानो आशीर्वाद योजना, मुद्रा लोन सहित अन्य योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story