नमामि गंगे योजना में वृक्षारोपण अभियान का डीडीसी ने किया शुभारंभ
अभियान के तहत 100 विद्यालयों का किया गया है चयन
रामगढ़, 28 अगस्त (हि.स.)। जिले में नमामि गंगे योजनान्तर्गत वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ बुधवार को डीडीसी रॉबिन टोप्पो ने किया। एक पेड़ माँ के नाम अभियान की शुरुआत डीडीसी ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय कैथा एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय रामगढ़ से किया।अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला परियोजना पदाधिकारी, नमामि गंगे, विद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक, छात्रों और अन्य कर्मचारियों ने बड़े उत्साह के साथ इस वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया।
डीडीसी ने बताया कि अभियान के तहत रामगढ़ जिले के 100 विद्यालयों का चयन किया गया है। प्रत्येक विद्यालय 10-10 कुल 1000 पेड़ लगाए जा रहे हैं। यह पहल न केवल पर्यावरण की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक करने का भी एक प्रयास है। अभियान का एक और महत्वपूर्ण पहलू यह है कि प्रत्येक 5-6 छात्र को एक पेड़ सौंपा गया है। जिसकी देखभाल वे स्वयं करेंगे। यह उन्हें जिम्मेदारी की भावना सिखाने और पर्यावरण के प्रति उनके प्रेम को प्रोत्साहित करने में अहम भूमिका निभाएगा। छात्रों ने इस अवसर पर पेड़ लगाने के साथ-साथ उनके संरक्षण की शपथ भी ली। यह अभियान न केवल रामगढ़ जिले को हरियाली को बढ़ावा देगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर और स्वस्थ वातावरण प्रदान करने में भी सहायक सिद्ध होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।