निर्वाचन कार्यों में कोताही बरतने वाले बीएलओ और पर्यवेक्षक के खिलाफ होगी कार्रवाई: डीसी

निर्वाचन कार्यों में कोताही बरतने वाले बीएलओ और पर्यवेक्षक के खिलाफ होगी कार्रवाई: डीसी
WhatsApp Channel Join Now
निर्वाचन कार्यों में कोताही बरतने वाले बीएलओ और पर्यवेक्षक के खिलाफ होगी कार्रवाई: डीसी


खूंटी, 2 दिसंबर (हि.स.)। जिला निर्वाचन पक्षाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में शनिवार को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के निमित् समाहरणालय सभा कक्ष म इआरओ नेट में सबसे कम इंट्री वाले मतदान केन्द्रों के बीएलओ औरं पर्यवेक्षकों के साथ समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

समीक्षात्मक बैठक में डीसी ने मतदान केंद्रवार प्रपत्र-6, 7 एवं 8 की एरोनेट में इंट्री की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में खराब प्रदर्शन वाले बीएलओ और पर्यवेक्षकों पर नाराजगी व्यक्त की। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सं० 60-खूंटी के अन्तर्गत खूंटी प्रखण्ड के विभिन्न मतदान केन्द्र के बीएलओ पर नियमानुसार कार्रवाई करने और सेवा से मुक्त करने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त रनियां प्रखण्ड के बीएलओ पर्यवेक्षक को स्पष्टीकरण पृच्छा करने के निर्देश डीसी ने दिए।

उपायुक्त ने समीक्षा के क्रम में निर्वाचन कार्यों में कोताही बरतने वाले बीएलओ और बीएलओ पर्यवेक्षकों पर आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। साथ ही संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को स्पष्टीकरण पृच्छा करने का निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड स्तर पर निरंतर निर्वाचन कार्य प्रगति की समीक्षा की जानी चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story