कार्य में लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ होगी तत्काल कार्रवाई: लोकेश मिश्र

WhatsApp Channel Join Now


-उपायुक्त ने किया मुरहू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

खूंटी, 28 अक्टूबर (हि.स.)। उपायुक्त लोकेश मिश्र ने आज मुरहू प्रखण्ड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि आमजनों की सुविधा को ध्यान में रखकर कार्य करें। उपायुक्त ने उपस्थित चिकित्सकों एवं कर्मियों की जानकारी ली।

निरीक्षण के क्रम में दो चिकित्सक अनुपस्थित पाए गए, जिन पर स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही चिकित्सकों को स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए। डीसी ने कहा कि कार्य में किसी प्रकार की भी कोताही बरतने वाले के विरुद्ध तत्काल कारवाई की जाएगी। उन्होंने उपलब्ध दवाओं एवं संसाधनों की जानकारी ली।

उपायुक्त ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि अपने दायित्वों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी आमजनों को मौसमी बीमारियों की जानकारी दें। उपायुक्त ने केंद्र में साफ-सफाई को लेकर भी निर्देश दिए। उन्होंने कुपोषण उपचार केंद्र (एमटीसी) को एक हफ्ते के अंदर क्रियाशील करने का निर्देश दिया। साथ ही वहां कुपोषित बच्चों की उचित देखभाल को लेकर संबंधित कर्मियों को निर्देश दिए।

डीसी ने छात्राओं का किया उत्साहवर्धन

इस दौरान उपायुक्त ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में छात्राओं से मिलकर उन्हें पाठ्यक्रम के संबंध में जानकारी दी। विद्यार्थियों को उच्चतर शिक्षा के लिए भी प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्राओं को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वे अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की दिशा में आगे बढ़े और सफल बनें। उन्होंने विद्यालय में मूलभूत आवश्यकताओं, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, कक्षाएं, लाइब्रेरी, कम्प्यूटर कक्ष व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश

Share this story

News Hub