फिलिस्तीनी झंडा फहराने पर डीसी ने बिठाई जांच

WhatsApp Channel Join Now
फिलिस्तीनी झंडा फहराने पर डीसी ने बिठाई जांच


रामगढ़, 18 जुलाई (हि.स.)। पतरातू प्रखंड के चिकोर गांव में मोहर्रम जुलूस के दौरान फिलिस्तीनी झंडा फहराने को लेकर रामगढ़ जिला प्रशासन काफी गंभीर है। डीसी चंदन कुमार ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया है।

उन्होंने इस पूरे प्रकरण की जांच करने का आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि जैसे ही जांच रिपोर्ट आती है, उस आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। डीसी ने बताया कि मोहर्रम को लेकर जुलूस निकालने वाली कमेटी के साथ दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को अटैच किया गया था। सभी कमेटी को यह निर्देश दिया गया था कि वे कानून के दायरे में सही समय पर जुलूस निकाले और समय पर उसे समाप्त करें। साथ ही जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था बरकरार रहे इसके लिए भी पहले से ही दिशा निर्देश जारी किया जा चुका था।

इसके बावजूद पतरातू प्रखंड के चिकोर गांव में राष्ट्र के विरोध में झंडे को लहराया गया। यह काफी गंभीर विषय है। पतरातू प्रखंड के पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को इस पूरे प्रकरण की जांच करने का आदेश दिया गया है। साथ ही जिस युवक ने फिलिस्तीनी झंडा लहराया है, उसके खिलाफ कार्यवाई करने का भी निर्देश दिया जा चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश / शारदा वन्दना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story