खूंटी उपायुक्त ने मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की, दिए दिशा-निर्देश

खूंटी उपायुक्त ने मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की, दिए दिशा-निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
खूंटी उपायुक्त ने मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की, दिए दिशा-निर्देश


खूंटी, 31 मई (हि.स.)। निर्वाची पदाधिकारी, खूंटी (अजजा) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को बिरसा कॉलेज, खूटी में मतगणना की तैयारियों से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मतगणना को लेकर की जानेवाली तैयारियों के संबंध में विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेवारियां सौंपी गईं।

निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना के दिन चार जून को प्रातः छह बजे समाहरणालय स्थित पोस्टल बैलेट बज्रगृह और प्रातः सात बजे बिरसा कॉलेज स्थित बज्रगृह को खोला जाएगा। उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि मतगणना कक्ष के भीतर किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाइल आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध है। इस पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।

बैठक की समाप्ति के बाद निर्वाची पदाधिकारी ने बिरसा कॉलेज, खूंटी स्थित मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने मतगणना कक्ष एवं मतगणना केंद्र परिसर में की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम, अपर समाहर्ता परमेश्वर मुण्डा, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, खूंटी सह अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान, भूमि सुधार उप समाहर्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story