कल्याणकारी योजनाओं को सफल बनाना हमारी प्राथमिकता: उपायुक्त
खूंटी, 26 अक्टूबर (हि.स.)। उपायुक्त लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला समन्वय समिति(विकास) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीसी द्वारा कल्याण विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, कृषि, आपूर्ति, विद्युत, समाज कल्याण, पशुपालन आदि विभाग से संबंधित कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्यरत योजनाओं के सम्बंध में विस्तृत जानकारी दी गयी।
इस दौरान डीसी ने मुख्य रूप से कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, आधारभूत संरचना, कौशल विकास व विकास के मानकों पर विशेष रूप से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारी व कर्मी को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि कल्याणकारी योजनाओं को सफल बनाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।
उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के तहत संचालित योजनाओं के कार्य प्रगति के संबंध में संबंधित पदाधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों का उचित रूप से पर्यवेक्षण एवं समीक्षा करने का निर्देश दिया। साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को अपने स्तर से ई विद्यावाहिनी की जांच करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में उपायुक्त ने विद्युत विभाग के पदाधिकारी से ट्रांसफार्मर वेयर हाउस के संचालित कार्यों की जानकारी ली। साथ ही बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे शिविर की जानकारी पूर्व में ही क्षेत्र के लोगों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने सभी प्रखंडों में भू अर्जन से संबंधित मामलों के निष्पादन के लिए विशेष शिविर लगाने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को पेंशन से संबंधित आवेदनों को जांचोंपरांत स्वीकृत करने और सभी पात्र लाभुकों को स-समय पेंशन का भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।