खूंटी उपायुक्त ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की

खूंटी उपायुक्त ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की
WhatsApp Channel Join Now
खूंटी उपायुक्त ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की


खूंटी, 23 दिसंबर (हि.स.)। मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 की समीक्षा के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में शनिवार को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और कम्प्यूटर ऑपरेटर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रारूप प्रकाशन की अवधि में प्राप्त प्रपत्र 6, 7, 8 तथा फोटो सिमिलर इंट्री और डेमोग्राफिकल सिमिलर इंट्री के लंबित कार्यों को 26 दिसंबर तक निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।

जनगणना के आंकड़ों से मिलान करते हुए 18-19 एवं 20-29 आयु वर्ग के योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सतत अद्यतनीकरण की अवधि में जोड़ना सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मतदान केन्द्रवार बीएलओ और बीएलओ पर्यवेक्षक के साथ बैठक आयोजित कर लेंगे। प्रारूप प्रकाशन की अवधि में जिन मतदान केंद्रों पर अप्रत्याशित मतदाताओं के नाम जोड़े जा रहे हों या विलोपित किये जा रहे हों, उन मतदान केंद्रों का सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी स्थल निरीक्षण अनिवार्य रूप से करेंगे तथा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी अपने स्तर से सुपर चेकिंग का कार्य पूर्ण करेंगे। लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मतदान केंद्रों पर उपलब्ध न्यूनतम बुनियादी सुविधाओं का प्रतिवेदन मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर एक सप्ताह के अंदर जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

बैठक में तोरपा के ईआरओ सह अपर समाहर्ता, खूंटी के ईआरओ सह अनुमण्डल पदाधिकारी, खूंटी के साथ सभी प्रखण्डों के सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story