उपायुक्त ने की आपूर्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को दिये निर्देश

उपायुक्त ने की आपूर्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को दिये निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
उपायुक्त ने की आपूर्ति विभाग के कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को दिये निर्देश


खूंटी, 8 फ़रवरी (हि.स.)। जिला स्तरीय टास्क फोर्स (जिला आपूर्ति कार्यबल) की गुरुवार को हुई बैठक में उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने धान खरीफ विपणन मौसम 2023-24 में धान अधिप्राप्ति की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की।

साथ ही खूंटी जिले में तीन महत्वपूर्ण धान अधिप्राप्ति केन्द्रों गनालोया लैम्पस और रनियां लैम्पस में अब तक असंतोषजनक अधिप्राप्ति को लेकर विशेष निर्देश दिए। इस पर उपायुक्त ने सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने प्रखण्ड के सभी धान अधिप्राप्ति केन्द्रों का निरीक्षण करें तथा प्रतिवेदन जिला आपूर्ति कार्यालय को समर्पित करें।

डीसी ने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को यह निर्देश दिया कि वे तीन दिनों के अंदर प्रखण्ड स्तरीय धान अधिप्राप्ति अनुश्रवण समिति की बैठक बुलायें तथा समिति के सभी प्रखण्ड स्तरीय सदस्यों को प्रखण्ड के सभी अधिप्राप्ति केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए धान अधिप्राप्ति कार्य में तेजी लाने का निदेश देंगे।

उपायुक्त द्वारा माइग्रेंट लेबर के वेरिफिकेशन की समीक्षा के क्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी और सभी प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी, खूंटी जिला को शत प्रतिशत वेरिफिकेशन करने का निर्देया दिया। उन्होंने एनएफएसए जेएसएसएफएसएस के तहत सभी राशन दुकानों का और कार्ड वितरण की समीक्षा करने का निर्देश दिया।

कार्डधारियों के मध्य चना दाल वितरण एवं धोती, लुगी, साड़ी वितरण पर विशेष ध्यान आकृष्ट करते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी और प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार कराते हुए इनका वितरण कराना सुनिश्चित करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story