उपायुक्‍त ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, मरीजों से जाना हाल

WhatsApp Channel Join Now
उपायुक्‍त ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, मरीजों से जाना हाल


रांची, 11 जून (हि.स.)। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बुधवार को सदर अस्पताल रांची का औचक निरीक्षण कर अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और उनके उपचार संबंधी अनुभवों की जानकारी ली।

भजंत्री ने मौके पर मौजूद सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार और अन्य अधिकारियों को मरीजों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण सेवा देने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि अस्पताल में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डीसी ने अस्पताल की डिस्पेंसरी का भी निरीक्षण कर जरूरी दवाओं की उपलब्धता की जांच की। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी जरूरी दवाएं स्टॉक में रहनी चाहिए ताकि मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को मरीजों के प्रति संवेदनशील और सक्रिय रहने का भी निर्देश दिया।

स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर बल देते हुए डीसी ने कहा कि मरीजों का विश्वास जीतना हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए अस्पताल की स्वच्छता, उपकरणों की उपलब्धता, स्टाफ की उपस्थिति और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल जिले का प्रमुख स्वास्थ्य केंद्र है, जहां आने वाले प्रत्येक मरीज को उचित और समय पर इलाज मिलना चाहिए। इसके लिए सभी स्तरों पर सुधार और नियमित निगरानी की व्यवस्था की जाएगी। डीसी ने सभी को समन्वय बनाकर कार्य करने और सेवा भावना से मरीजों की मदद करने की भी अपील की।

निरीक्षण के दौरान अस्पताल के चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story