उपायुक्त ने किया नेत्र विभाग के ऑपरेशन थियेटर का उद्घाटन
खूंटी, 7 दिसंबर (हि.स.)। उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने गुरुवार को सदर अस्पताल परिसर में नेत्र विभाग के ऑपरेशन थियेटर का उद्घाटन किया। 10 बेड वाले नेत्र विभाग में नेत्र रोगियों की जांच कर उनका इलाज किया जाएगा। यहां मरीजों का विस्ताररित नेत्र परीक्षण और ऑपरेशन किया जाएगा।
सदर अस्पताल की नेत्र विशेषज्ञ डॉ सियोन केरकेट्टा ने बताया कि आंख से संबंधित विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन किये जाएंगे, जिनमें मुख्य रूप मोतियाबिंद का ऑपरेशन सुचारू रूप से किया जाएगा। साथ ही अन्यश् ऑपरेशन भी किये जाएंगे। उद्घाटन समारोह में सिविल सर्जन डॉ एन मांझी, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, अस्पताल प्रबंधक आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।