पंचघाघ के विकास के लिए किये गये गांव और पंचायत के कार्य अनुकरणीय: उपायक्त

पंचघाघ के विकास के लिए किये गये गांव और पंचायत के कार्य अनुकरणीय: उपायक्त
WhatsApp Channel Join Now
पंचघाघ के विकास के लिए किये गये गांव और पंचायत के कार्य अनुकरणीय: उपायक्त


खूंटी, 30 दिसंबर (हि.स.)। झारखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पंचघाघ में बने स्टॉल का उदघाटन शनिवार को डीसी लोकेश मिश्रा ने किया। ग्रामीण महिलाओं ने अतिथियों का पारंपरिक ढ़ंग से स्वागत किया।

पंचघाघ पहुंचे डीसी लोकेश मिश्रा ने संपूर्ण पंचघाघ का भ्रमण कर स्थितियों का जायजा लिया। सैलानियों की सुविधा और लोगों को रोजगार की भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने लेमनग्रास के लगाए गए स्टॉल का जायजा लिया तथा उत्पादों लेमनग्रास ऑयल, पौधों और पत्तों की हो रही बिक्री से संबंधित जानकारियां ली। डीसी ने पंचघाघ परिसर में बने बोरीबांध को देखा और उसमें बच्चों के जलक्रीड़ा के लिए चलाए जा रहे ट्यूब को देखा।

मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि स्थानीय ग्रामीणों और कोड़ाकेल पंचायत की मुखिया द्वारा पंचघाघ में सराहनीय प्रयास किया गया है। इससे सैलानियों की सुविधा के साथ ग्रामीणों को रोजगार की भी सुविधा मिली है। उन्होंने कहा कि यहां ग्रामीणों द्वारा अपनी तरफ से अस्थाई दुकानें बनाई गई हैं। बोरीबांध बनाकर पानी के संरक्षण का अच्छा प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि हम चाहेंगे कि हर प्रखंड, पंचायत और गांव इसका अनुकरण करंे। डीसी ने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं पर भी बातचीत की, जिसमें पंचघाघ में लगी सोलर लाईट के खराब होने और बिजली की सुविधा नहीं होने की जानकारी दी गई। मौके पर मुखिया मरियम होरो, ग्रामप्रधान अर्जुन मुंडा, सुशील सोय, रिंकू महतो, पर्यटक मित्र दुर्गा भेंगरा, देवेंद्र सिंह, दसाय भेंगरा, विलियम बोदरा, धर्मदास बोदरा, सुलेमान ढ़ोढ़राय, संजय ढ़ोढ़राय, दिलीप सिंह, सलोमी बोदरा, सुचिता ढ़ोढ़राय, कृष्णा सिंह समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

पंचघाघ के स्टॉलों में उपलब्ध हैं

इस नए साल में पंचघाघ आने वाले सैलानियों के जरूरत के सभी सामान पंचघाघ परिसर में ही उपलब्ध हैँ। देसी चिकन, किराने के सभी सामान, जलावन, चाय-नास्ता के अलावा मड़ुआ के बने उत्पाद, जेएसएलपीएस की दीदियो द्वारा तैयार बेकरी समेत अन्य खाद्य पदार्थ, फास्ट फुड, आइस्क्रीम की दुकानें, लेमनग्रास ऑयल, ग्रास और पौघे, मशरूम, गन्ना के जूस, कालमेघ समेत अन्य सभी आवश्यकता के सामान पंचघाघ में उपलब्ध हैं।

मौके पर जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार, बीडीओ सुलेमान मुंडरी, मुखिया मरियम होरो और ग्राम प्रधान अर्जुन मुंडा और पर्यटक मित्र मुख्य रूप से उपस्थित हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story