लोकसभा चुनाव के लिए समन्वय बनाकर काम करें अधिकारी: उपायुक्त

लोकसभा चुनाव के लिए समन्वय बनाकर काम करें अधिकारी: उपायुक्त
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव के लिए समन्वय बनाकर काम करें अधिकारी: उपायुक्त


खूंटी, 5 मार्च (हि.स.)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला स्तर पर गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारी के साथ मंगलवार को बैठक की गई। इस दौरान विशेष रूप से प्रशिक्षण, कार्मिक एवं निर्वाचन कोषांग के कार्यों की समीक्षा की गई।

मौके पर सभी को निर्देशित किया गया कि कोषांगों के कार्यों को सफलता के साथ संचालन के लिए आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करना होगा।सभी कोषांगों में प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारियों को आगामी लोकसभा चुनाव के सफल क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा.निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि कोषांग के वरीय पदाधिकारी को चाहिए कि कार्य निष्पादन में त्रुटि की संभावना ना रहे। अलग.अलग कोषांगों के कार्य एवं दायित्वों की विस्तार से चर्चा करते हुए कहा गया कि आवश्यक समानों एवं संसाधनों की सूची उपलब्ध कराया जाय ताकि ससमय व्यवस्था मुहैया कराया जा सके।

उन्होंने कहा कि जरूरत के अनुसार कोषांगों के अधिकारियों एवं अन्य कर्मियों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने स्वीप कोषांग को निर्देश दिया कि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित ना रहे, इसे लेकर लो वोटर टर्नआउट बूथ पर स्वीप के तहत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाए जायें।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story