अफीम की खेती के खिलाफ लगातार अभियान चलायें अधिकारी: लोकेश मिश्रा

अफीम की खेती के खिलाफ लगातार अभियान चलायें अधिकारी: लोकेश मिश्रा
WhatsApp Channel Join Now


अफीम की खेती के खिलाफ लगातार अभियान चलायें अधिकारी: लोकेश मिश्रा


खूंटी, 30 जनवरी (हि.स.)। उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में नार्को कॉ ऑर्डिनेशन सेंटर की हुई बैठक में मादक द्रव्य पदार्थों के नियंत्रण को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जागरूकता लाने और नशामुक्ति के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाया जाए। इस संबंध में सभी तरह के निर्देश उत्पाद, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि विभाग को उपलब्ध कराते हुए आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर उन्हें उचित निर्देश दें। अवैध अफीम की खेती के विरुद्ध अभियान चलाने के क्रम में वैकल्पिक कृषि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सभी अंचल अधिकारी, ग्राम प्रधान एवं मुखिया की उपस्थिति में ग्रामसभा की बैठक कर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए। मौके पर उपायुक्त ने निर्देशित किया कि जिले के सभी थाना प्रभारियों, रेंजर सहित अंचल अधिकारियों द्वारा जिले में हो रही अफीम की अवैध खेती पर कड़ी नजर रखते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाय।

मादक पदार्थों की रोकथाम में पुलिस की भी अहम भूमिका: एसपी

मौके पर पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने कहा कि मादक पदार्थों की रोकथाम में पुलिस की भी अहम भूमिका है। पुलिस बल द्वारा रात्रि गश्ती की जाय। साथ ही ब्लैक स्पॉट व अन्य सूचना प्राप्त होने पर रेड की जाय व सम्बन्धित प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं। जिले में अफीम की अवैध खेती को चिह्नित कर ट्रेक्टर से विनष्टीकरण की कारवाई तेज करने के निर्देश दिए। आगामी दिनों में एक्शन प्लान के आधार पर रणनीति बनाकर अवैध अफीम की खेती का विनिष्टिकरण किए जाने की बात कही गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story