अवैध खनन के स्थलों को चिह्नित कर कार्रवाई करें अधिकारी: उपायुक्त

अवैध खनन के स्थलों को चिह्नित कर कार्रवाई करें अधिकारी: उपायुक्त
WhatsApp Channel Join Now
अवैध खनन के स्थलों को चिह्नित कर कार्रवाई करें अधिकारी: उपायुक्त


-जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में अवैध खनन और परिवहन रोकन पर चर्चा

खूंटी, 27 दिसंबर (हि.स.)। उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, उप विकास आयुक्त नीतीश कुुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान, एसडीपी.ओ अमित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, जिले के वरीय पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी उपस्थित थे।

मौके पर अवैध खनन की रोकथाम की दिशा में अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने पदाधिकारियों को जिले में अवैध खनन के स्थलों को चिह्नित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने जिला टॉस्क फोर्स को निर्देश दिया कि सुनियोजित रूप से अवैध तरीके से खनिज पदार्थों का खनन, परिवहन और पेड़ों की कटाई पर रोक लगाने की दिशा में आवश्यक पहल करें। बैठक में जिले में अवैध खनन, पेड़ कटाई, भंडराण और परिवहन को रोकने के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। डीसी ने वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, अंचलाधिकरियों और थानेदारों को निर्देश दिया कि आपस में समन्वय स्थापित कर औचक छापेमारी करें, ताकि अवैध खनन करने वाले लोगों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जा सके।

जिला खनन पदाधिकारी ने बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में अब तक कुल 121 मामलों में कार्रवाई की गई है, जिनेमें 144 वाहनों को जब्त किया गया है। 92 वाहनों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है, 45 वाहनों को राजसात कें लिएु प्रेषित किया गया है और 44 वाहनों से नियमानुसार दण्ड की राशि वसूल की गई है। बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में अब तक बालू की 71 प्राथमिकी में 47 अभियुक्तों और 80 वाहनों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है तथा 41 वाहनों को राजसात के लिए प्रेषित किया गया है। साथ ही 22 वाहनों से नियमानुसार दण्ड की राशि वसूल की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story