अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ विशेष अभियान चलायें अधिकारी: डीसी

अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ विशेष अभियान चलायें अधिकारी: डीसी
WhatsApp Channel Join Now
अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ विशेष अभियान चलायें अधिकारी: डीसी


खूंटी, 15 मार्च (हि.स.)। उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पिछले एक माह के दौरान अवैद्य खनन की रोकथाम की दिशा में संबंधित अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। निर्देशित किया गया कि खनिजों के अवैद्य खनन स्थलों को चिह्नित कर अवैद्य परिवहन के मार्गों पर विशेष निगरानी रखी जाय।

जिला खनन पदाधिकारी द्वारा बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान पत्थर, बालू सहित कोयला के अवैध खनन, परिवहन के विरुद्ध 84 नामजद अभियुक्तों के खिलाफ 103 प्राथमिकी दर्ज की गई। 122 वाहनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई और 56 वाहनों से 87.15 लाख की राशि दंड शुल्क के तौर पर वसूल की गई। बताया गया कि चार वाहन जब्त किये गये तथा नौ वाहनों के संबंध में नीलामी की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। बैठक में खूंटी के वन प्रमंडल, कार्यालय द्वारा बताया गया कि मार्च में एक अभियुक्त के खिलाफ वनवाद दर्ज किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story