आधार अपडेट के लिए पंचायतवार शिविर लगायें अधिकारी : उपायुक्त

आधार अपडेट के लिए पंचायतवार शिविर लगायें अधिकारी : उपायुक्त
WhatsApp Channel Join Now
आधार अपडेट के लिए पंचायतवार शिविर लगायें अधिकारी : उपायुक्त


खूंटी, 19 दिसंबर (हि.स.)। उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि आधार अपडेट करने के लिए सभी पंचायतों में शिविर लगायें। उपायुक्त मंगलवार को जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति तथा जिला ई गवर्नेंस सोसाइटी की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में जिला समाज कल्याण, पोस्ट ऑफिस तथा शिक्षा विभाग के यूआइडी किट को एक्टिवेट कर शीघ्र ही पंजीकरण करने के निर्देश दिए गए।

इस संबंध में यूआईडी के जिला परियोजना पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में आधार बनाने के लिए 49 आधार केंद्र संचालित हैं, जो विभिन्न आधार रजिस्ट्रार द्वारा संचालित हो रहे हैं। इसमें सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेस विभाग, झारखंड सरकार, सीएससी, शिक्षा विभाग, इंडिया पोस्ट विभाग, बैंक, बीएसएनएल आदि शामिल हैं। उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी आधार ऑपरेटर आम जनों का आधार, केंद्र में बच्चों का नया आधार पंजीकरण एवं मोबाइल नंबर अपडेट करने का कार्य करें।

डीसी ने 0 से 5 वर्ष आयु के बच्चों के आधार पंजीकरण में तीव्रता लाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि आधार अपडेट करने के लिए पंचायतवार शिविर का आयोजन करें। उपायुक्त ने सुदूर क्षेत्र में आधार पंजीकरण एवं अद्यतन केंद्रों की आवश्यकता का आकलन करते हुए उन क्षेत्रों में आधार पंजीकरण केंद्र की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

साथ ही उन्होंने सभी आयु वर्ग में 100 प्रतिशत आधार सैचुरेशन के साथ बच्चों का अनिवार्य रूप से बायोमैट्रिक अद्यतन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी को प्रखंडों में आधार सेवा केंद्र की स्थापना करने के निर्देश दिए तथा प्रज्ञा केंद्रों के संचालन, भारत नेट और झारनेट का भी समीक्षा की।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story