शहरी जलापूर्ति के कार्य में तेजी लायें अधिकारी : शशि रंजन

WhatsApp Channel Join Now
शहरी जलापूर्ति के कार्य में तेजी लायें अधिकारी : शशि रंजन


खूंटी, 21 नवंबर (हि.स.)। उपायुक्त लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर निकाय के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षात्क बैठक आयोजित हुई। बैठक में शहरी जलापूर्ति, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। मौके पर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

उपायुक्त ने विश्व बैंक संपोषित सरकार की महत्वाकांक्षी शहरी जलापूर्ति योजना, खूंटी की कार्य एजेंसी को शहरी जलापूर्ति के कार्य की गति में तेजी लाने का निर्देश दिया। नगर पंचायत, खूंटी के प्रतिनिधि द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की प्रगति की जानकारी दी गई। उपायुक्त ने निर्देशित किया कि योजना तहत लंबित कार्यों को यथाशीग्र पूर्ण करें।

उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों क निर्देश दिया कि सोलिड वेस्ट का यथोचित निस्तारण किया सुनिश्चत करें। उपायुक्त ने खूंटी जिला मुख्यालय में पार्किंग जोन के लिए चिह्नित स्थल का प्रचार-प्रसार करने की बात कहते हुए संबंधित अधिकारी को वाहनों को पार्किंग जोन में लगना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

Share this story