बच्चों के निरंतर विकास और सीखने की क्षमता को बढ़ाना हम सभी का दायित्व: उपायुक्त

WhatsApp Channel Join Now
बच्चों के निरंतर विकास और सीखने की क्षमता को बढ़ाना हम सभी का दायित्व: उपायुक्त


-उपायुक्त ने स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक

खूंटी, 2 नवंबर (हि.स.)। उपायुक्त लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में जिले में शिक्षा पर कार्य कर रही संस्था सीनी टाटा ट्रस्ट और प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के प्रतिनिधियों के साथ गुरुवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बेसलाइन असेसमेंट ऑफ़ स्टूडेंट्स फॉर इंप्रूव्ड कैपेसिटी (बेसिक) कार्यक्रम पर चर्चा हुई। इस दौरान प्रतिनिधि ने छात्रों के असेसमेंट की जानकारी दी।

साथ ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए किए जा कार्यों के संबंध में बताया गया। प्रथम एजुकेशन फाऊंडेशन कर्रा प्रखंड के 54 विद्यालयों में कार्य कर रहा है, जिसमें सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया था। साथ ही सभी मध्य विद्यालयों छह से आठ कक्षा के विद्यार्थियों के साथ एक घंटे भाषा और एक घंटे गणित की कक्षा संचालित की जा रही है। साथ ही समुदाय में टोलावार लोगों को जागरूक करते हुए बच्चों की विद्यालयों में उपस्थिति सुनिश्चित कराई जा रही है।

उन बच्चों को ट्रैक और सहयोग करने के लिए सदस्यों द्वारा अभिभावकों और पीआरआई सदस्यों के सहयोग से स्वयं सेवक तैयार किए गए हैं। उनके द्वारा बच्चों का सहयोग किया जा रहा है। उपायुक्त ने मिडलाइन आकलन करने का निर्देश दिया, ताकि बच्चों को प्रगति का आकलन करते हुए बेहतर कार्य योजना बनाई जा सके। सिनी टाटा ट्रस्ट्स द्वारा इस कार्यक्रम की शुरुआत नौ विद्यालयों में की गई है। उपायुक्त ने कहा कि बच्चों के निरंतर विकास और सीखने की क्षमता को बढ़ाना हम सभी का दायित्व है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story